The Latest | India | [email protected]

57 subscriber(s)


K
03/09/2023 Kajal sah Event Views 456 Comments 0 Analytics Video Hindi DMCA Add Favorite Copy Link
1 दिन नहीं 365 दिन होना चाहिए?

क्या आप excited है? टीचर डे आने वाला है? जी हाँ सभी को बहुत गहन तरीके से टीचर्स डे का इंतजार रहता है। टीचर्स डे केवल एक दिन का त्यौहार नहीं होना चाहिए, जहाँ हम टीचर्स को सम्मान, अवार्ड, उनके लिए स्पीच, धन्यवाद ज्ञापन इत्यादि करते है। जिस प्रकार टीचर्स हमारे लिए 365 दिन हमारे लिए मेहनत करते है, एवं हमारा भी यह फर्ज होना चाहिए कि केवल 1 दिन ही नहीं पुरे 365 दिन टीचर्स को धन्यवाद ज्ञापन करना चाहिए। लेकिन मैं आपको कुछ टिप्स बताऊंगी कि आप कैसे इस बार के टीचर्स डे को बेस्ट तरीके से कैसे मना सकते है। यह टिप्स निम्नलिखित है : 1. आभार : हमें अपने टीचर्स को प्रतिपल, प्रतिदिन, प्रतिमाह, प्रतिवर्ष, एवं अपने पुरे जीवन में अपने टीचर्स को धन्यवाद ज्ञापन करना चाहिए। उनके कार्यों के लिए, उनके मार्गदर्शन के लिए एवं उनके सहायता के लिए। हैंड :आज टेक्नोलॉजी इतना बढ़ चूका है कि अगर किसी का तबियत खराब हो तो हम ऑनलाइन ही हाल - चाल, बर्थडे हो तो ऑनलाइन से विशिंग इत्यादि करते है। यानि रिश्ता का भी वास्तविक घटते जा रहे। लेकिन पिछली बार आपने जो किया, उसे अब ना करें यानि इस बार अपने टीचर्स को आप उनके महान कार्य, सहायता के लिए प्रेमपूर्वक पत्र लिख कर दें। इवेंट : मुझे अभी भी याद है, पिछली बार मैंने अपने कोचिंग में as host का कार्य किया था। जिसमें स्पीच, पोयम्स, डांस इत्यादि लोगों ने किया था। जिससे टीचर्स को बहुत अच्छा लगा था। आप भी कुछ ऐसा इवेंट कर सकते है, जिससे टीचर्स डे में रौनक़ एवं लोग प्रफुल्लित हो जायेंगे। इस इवेंट में टीचर्स को पुरे तरीके से ट्रिब्यूट करें। पसंदीदा : आप अपने टीचर्स को उनके पसंद के गिफ्ट दीजियेगा तो बहुत अच्छा होगा। गिफ्ट्स ऐसा होना चाहिए, जिससे टीचर्स के चेहरे पर ख़ुशी आये। कोशिश यह करें कि हैंडमेड गिफ्ट्स, कार्ड्स एवं डेकोरेट अपने हाथों से ही करें यानि होम मेड सामग्री बनाये। स्पीच : टीचर्स डे के लिए प्रभावशाली स्पीच तैयार करें। और कुछ करें या ना करें। लेकिन अपने टीचर्स के लिए अपने दिल से स्पीच तैयार करें ना कि रटा रटाया। दिल से धन्यवाद स्पीच होना चाहिए, अपने फीलिंग्स को शेयर करें। एजुकेशन गेम : शिक्षक दिवस यादगार बनाने के लिए बोरिंग तरिके को ना अपनाये, आप विभिन्न प्रकार के एजुकेशन से रिलेटेड गेम्स का आयोजन कर सकते है। अपने टीचर्स के लिए विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन कर सकते है। आप दुकान से वस्तुओं का ना मंगाए, आप कोशिश यह करें कि अपने घर से बनाकर विभिन्न प्रकार के मीठे पकवान बनाये। आप गेम के रूप में : पजलस, क्विज़स, शायरी चैलेंज इत्यादि। ऑनलाइन : एक आइडिया बताऊ जिससे 2023 का टीचर्स डे बहुत ही यादगार हमेशा बना रहेगा, वो है आप सोशल मीडिया जैसे - फेसबुक, इंस्टाग्राम इत्यादि। में आप ऑनलाइन शार्ट वीडियो, लॉन्ग वीडियो, फोटोज, ड्राइंग इत्यादि बनाकर आप पब्लिश कर सकते है। साथ ही साथ आप अपने टीचर्स के लिए कवितायेँ, कोट्स इत्यादि आप अपलोड कर सकते है। टीचर्स अवार्ड : हम सभी इतने काबिल नहीं हुए उनको अवार्ड्स डे पाए, लेकिन आप उनके आउटस्टैंडिंग वर्क्स के लिए आप सर्टिफिकेट, अवार्ड दे सकते है। क्लास : जैसे कि हम जानते है स्वच्छता हमारे जीवन में अहम भूमिका निभाती है। हमारे स्वास्थ्य को ख्याल रखना हमारी जिम्मेदारी है। इसलिए अपने आस - पास, स्वयं को क्लीन रखना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। आप अपने कक्षा को पूर्ण अच्छे से क्लीन रखें। गेस्ट : आप गेस्ट के रूप किसको बुला सकते है? आप गेस्ट के रूप में अपने स्कूल के प्रधानध्यापिका,प्रधानध्यापिका के को आप स्पेशल गेस्ट के लिए invite कर सकते है। अंत मैं यही कहना चाहती , इसके लिए अभ्यास एवं निरंतता अभ्यास की आवश्यकता है। टीचर्स ड़े को एवं से अच्छे ज़नाब का उपकरण ड़े सकते है। चलिए अब मिल है, अगले निबंध जो रोमांचक प्यार से भरपूर, मेहनत एवं प्रयस, अभ्यास होना चाहिए, चलिए अगले निबंध में मिलते है। धन्यवाद

Related articles

 WhatsApp no. else use your mail id to get the otp...!    Please tick to get otp in your mail id...!
 





© mutebreak.com | All Rights Reserved