The Latest | India | [email protected]

57 subscriber(s)


K
15/12/2023 Kajal sah Story Views 510 Comments 0 Analytics Video Hindi DMCA Add Favorite Copy Link
छोटी सी कहानी से बड़ी सीख

जब आपके अंदर किसी कार्य को करने का जोश हो तब वह है पैशन है। जब आप अपनी पूरी क्षमता, ऊर्जा और स्नेह के साथ किसी कार्य को करते है तब वह है पैशन है। आपको पैसे मिले या ना मिले लेकिन आप पूरी सिद्द्त के साथ किसी कार्य को करते है तब वह है पैशन है। पैशन के विभिन्न परिभाषा है, जिससे सभी अपने अनुसार व्यक्त करते है। वास्तव में अगर आपके अंदर किसी कार्य को करने के प्रति जोश, जिद्दी और जज्बा तब उसे कहेंगे पैशन। उदाहरण : जैसे जब एक शेर शिकार करता है तब वह अपनी ऊर्जा, दिशा अपने शिकार की ओर केंद्रित करता है। और एक समय बस ऐसा भी आता है कि वह अपने शिकार का शिकार कर ही लेता है। इसलिए जरूर आपके अंदर जरूर कुछ ऐसे कार्यों के प्रति वह जोश, जिद्दी और जज़्बा होना चाहिए। इसलिए स्वयं का विश्लेषण कीजिये। स्वयं के अंदर पैशन की तलाश कीजिये। एक कहानी आपको सुनाती हूँ। एक समय की बात है - दो भाई थे। बड़ा भाई का नाम साहिल और छोटे का नाम माहिर था। बड़ा भाई चित्रकला, लेखन, कुकिंग, डांस और सिंगिंग अच्छा था। वही छोटा भाई केवल पढ़ाई में। बड़े भाई को अपने टैलेंट पर धीरे - धीरे गुमान होने लगा और वह सब को चैलेंज देने लगा। इसी बात पर माहिर ने कहा कि भईया आपको ऐसे किसी को बोलकर अपमान नहीं करना चाहिए। इसी बात पर साहिल को आ गया गुस्सा और उसने कहा कि "लूज़र" माहिर, "नालायक "मैं तुझे चुनौती देता हूँ कि तू मेरे साथ अगले माह चित्रकला का प्रतियोगिता मेरे साथ करेगा। माहिर को भी दवाब में आकर उसकी बात माननी पड़ी। माहिर रोज अपने पढ़ाई के बाद 2 घंटे यूट्यूब से चित्र सीखता और वही दूसरी तरफ साहिल मस्ती, घूमने - फिरने जाता इत्यादि। एक माह बाद चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। साहिल और माहिर के बीच मुकाबला हुआ। साहिल ने अभ्यास नहीं किया था, जिसके कारण से वह अच्छे से चित्र नहीं बना पाया और माहिर ने 30 दिन रोजाना 2 घंटे पूरी ऊर्जा के साथ अभ्यास करता था। साहिल से उसने बेहतरीन चित्र बनाया था। यह बात सत्य है कि सभी के पास टैलेंट है लेकिन " हार्डवर्क के सामने टैलेंट हार जाता है "अगर टैलेंट पर मेहनत ना किया जाये तब। आज मैं आपको बताने वाली हूँ कि आप कैसे अपने पैशन, टैलेंट में बेहतर बन सकते है? निम्नलिखित टिप्स फॉर डेवलप योर पैशन : 1. जाने : सबसे पहले आपको स्वयं का आत्मविश्लेषण करना होगा। जब आप स्वयं का सही से विश्लेषण कर पाते है, तब ही आप स्वयं के प्रति आत्मजागृत हो पाते है। स्वयं के पसंद से नापसंद सभी को जाने।अपने पैशन या टैलेंट के बारे में जानने के बाद अपने टैलेंट, पैशन के बार में ज्यादा से ज्यादा सीखे।आपको हमेशा एक बात हमेशा ध्यान रखना है : Learnig = earning। 2.सेट : जीवन में उद्देश्य वह ताला है, जिसका चाभी हमारे पास है। अब आपने अपने पैशन, टैलेंट को जान लिया अब आपको शार्ट टर्म और लॉन्ग टर्म गोल्स फिक्स करना है। गोल्स भी दो प्रकार होते है : 1. Specific goals 2.achievable goals इन गोल्स को पाने के लिए निरंतर सीखते रहे। धीरे - धीरे स्माल स्टेप्स बनाकर अपने गोल्स को पूरा करने के लिए मेहनत, प्रयास और अभ्यास करे। 3. सीक : ज्ञान अर्जन के लिए शिक्षक हमारे जीवन में प्रमुख भूमिका अदा करते है। ठीक उसी प्रकार किसी भी फील्ड में अच्छा बनने के लिए सही दिशा दिखाने वाले कि अत्यंत जरुरी है। अगर बगीचे में माली ना हो तब बगीचे का क्या होगा?बगीचे की फुले, पौधे इत्यादि अपनी खूबसूरती और अपने जीवन को धीरे - धीरे खोने लगेंगे। इसलिए बगीचे में माली कक होना बहुत जरुरी है। ठीक उसी प्रकार हमारे जीवन में सही मेंटर का अत्यंत जरुरी है। स्वयं को बेहतर बनाने के लिए हमेशा ऐसे गुरु को चुने जिनके पास अनुभव और सिखाने का अच्छा तरीका हो। आज हमारे पास विभिन्न सोर्स है, जिसके माध्यम से हम अपने फील्ड से रिलेटेड ज्ञान अर्जन कर पाएंगे। जैसे : 1. लोग के अनुभव से सीखे 2. इंटरव्यू ( यूट्यूब ) 3. पॉडकास्ट 3. किताबें पढ़े इत्यादि। इन्वेस्ट : जब भी मैं सफल व्यक्ति के वीडियो और उनके बायोग्राफी को पढ़ती हूँ। तब मैं यह सोचती हूँ कि आज वे इसलिए सफल है क्युकी हम जब टाइम वेस्ट करते है तब वे टाइम इन्वेसट करते है। इसलिए अपने 24 घंटे में प्रतिदिन सही क्वांटिटी विथ क्वालिटी के साथ अपने पैशन, अपने टैलेंट में टाइम इन्वेस्ट करे। रोजाना अभ्यास करे, जिससे आप बेहतर बनने लगेंगे। जब आप अपने पैशन, टैलेंट पर कार्य कर रहे है तब आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए : 1. फोकस 2. मेहनत 3. सारे distractions से दुरी 4. अकेले और शांति से कार्य करे इत्यादि। टेक : आज हमारे इंटरनेट में ही इतने ज्यादा सोर्स है कि हम घर बैठे विभिन्न कोर्स और वर्कशॉप सीख सकते है। अपने फील्ड से रिलेटेड विभिन्न ऑफलाइन या ऑनलाइन कोर्स से जुड़े। क्युकी जब आप कोर्स और वर्कशॉप से जुड़ते है तब आपको सही स्ट्रक्चर और एक्सपर्ट की लर्निंग मिल पाती है। धैर्य : सफलता का प्रमुख शस्त्र में एक शस्त्र है - धैर्य (पीस )। जीवन में हार, चुनौती, परेशानियां आएँगी लेकिन आपको धैर्य के साथ करना होगा। धैर्य सफलता का प्रमुख चाबी है। श्री कृष्ण भी कहा है : धैर्य रखिये आपने जिसके लिए मेहनत की आपको जरूर प्राप्त होगा। धैर्य को अपना परम मित्र रोज कड़ी मेहनत और प्रयास करे। अटेंड :जो दिखता है वही बिकता है। यानि जब आप अपने पैशन, टैलेंट को शो करेंगे तब ही लोग जान पाएंगे आपके पैशन, टैलेंट के बारे में।" जितना होगा प्रचार उतना बड़ा होगा व्यापार "। आप विभिन्न ऑनलाइन और ऑफलाइन इवेंट्स, कम्पटीशन में जुड़ सकते है। जिससे आपका पर्सनल और प्रोफेशनल ग्रोथ होगा। आपका जितना नेटवर्क बढ़ेगा उतना आपको नये - नये मौके मिलेंगे। टूल्स: अगर आपके पैशन, टैलेंट से रिलेटेड अगर कोई टूल्स जरुरी है तब आप जरूर टूल्स का उपयोग करे। जैसे : मुझे अपने स्पीच के वीडियो के लिए मोबाइल स्टैंड का उपयोग करती हूँ। इस टुल के कारण मैं अब अच्छे से वीडियो बना पा रही हूँ। कुछ पैसे सेविंग करके अपने महत्वपूर्ण टूल्स जरूर खरीदे। पार्ट : "जो दिखता नहीं वह बिकता नहीं " यानि जब तक आप अपने टैलेंट, पैशन को धीरे - धीरे शो नहीं करेंगे। तब आप नये - नये लोगों से कनेक्ट नहीं हो पाएंगे। जिससे आपको नये - नये अवसर नहीं मिल पाएंगा। इसलिए आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रतियोगिता, इवेंट्स में जरूर पार्ट करना चाहिए। जिससे आपका पर्सनल और प्रोफेशनल ग्रोथ भी धीरे - धीरे होने लगेगा। Other : अपने टैलेंट, पैशन में बेहतर बनने के बाद आप दुसरो को भी टीच कर सकते हैं। जैसे : आप विभिन्न छोटे - छोटे कोर्स, वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते है इत्यादि। इससे आपका भी लर्निंग और दुसरे भी सीख पाएंगे। अपने पैशन, टैलेंट से अचीव किये हुए हर छोटे - छोटे मोमेंट्स को स्वयं के साथ सेलिब्रेट करे। और आगे जितने के लिए निरंतर मेहनत, प्रयास और अभ्यास करे ..। यह कुछ टिप्स है, जिससे आपको जरूर फॉलो करना चाहिए। जिससे आपका आत्मज्ञान, आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।रैट रेस से बाहर निकलना हैं तो अपने पैशन को प्रोफेशन बनाने के लिए अभी से कार्य करना शुरु कर दे। धन्यवाद काजल साह

Related articles

 WhatsApp no. else use your mail id to get the otp...!    Please tick to get otp in your mail id...!
 





© mutebreak.com | All Rights Reserved