केरल में एर्नाकुलम जिले के पुथ्याकावु में एक पटाखा भंडार में विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं इस हादसे में अन्य तीन घायल भी हुए हैं। वॉर्ड नंबर 29 की पार्षद सुधा सुरेश ने इसकी जानकारी दी है।