होठों की मुस्कान है,माँ
जीवन की अद्वितीय मधुरता है,माँ
हर क्षण की चाँदनी - सी चमक है माँ
मेरे जीवन की नींव है,माँ।
हर कठिनाइयों से लड़ना सिखाती है, माँ।
अदम्य, असीम एवं अटलता आगे बढ़ना सिखाती है,माँ
स्नेह, समर्पण एवं साहस की अनुपम मूरत है, माँ
मेरी शक्ति का स्त्रोत है माँ।
माँ तेरे हर स्वप्न को साकार करना चाहती हूं
तेरे आशीर्वाद की छाँव में
तेरे लिए जहान बनाना चाहती हूं
हर ख़ुशी से तुझे सजाना चाहती हूं
जीवन की अनूठा सौम्यता तू है माँ।
धन्यवाद
काजल साह
|
|