The Social Bharat | | [email protected]

1 subscriber(s)


A
21/03/2025 Aditi Pandey Culture Views 92 Comments 0 Analytics Video Hindi DMCA Add Favorite Copy Link
जमशेदपुर में रामनवमी महोत्सव की तैयारी शुरू, 153 अखाड़ा समितियों ने लिया हिस्सा

रामनवमी महोत्सव की तैयारी और सफलता को लेकर केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति, जमशेदपुर की महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को साकची स्थित उत्कल एसोसिएशन सभागार में सम्पन्न हुई। समिति के अध्यक्ष आशुतोष सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई इस बैठक में 153 लाइसेंसी और 13 गैर-लाइसेंसी अखाड़ा समितियों के पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल हुए। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि रामनवमी महोत्सव को पूरी भव्यता, गरिमा और सनातन परंपराओं के अनुरूप मनाया जाएगा। पूरे शहर में विभिन्न अखाड़ों द्वारा भव्य शोभायात्राएँ निकाली जाएँगी, जो सनातन संस्कृति की झलक प्रस्तुत करेंगी। इसके लिए सभी अखाड़ा समितियाँ अपने-अपने क्षेत्र में बैठक कर शांतिपूर्ण एवं अनुशासित जुलूस निकालने की विस्तृत कार्ययोजना तैयार करेंगी। बैठक में यह भी तय किया गया कि अखाड़ों की शोभायात्रा सह विसर्जन 7 अप्रैल, 25 को सम्पन्न होगा। इस दौरान प्रशासन के सहयोग से सुरक्षा, व्यवस्था और अनुशासन सुनिश्चित किया जाएगा। बैठक में जय श्री राम के उद्घोष के साथ संकल्प लिया गया कि पूरे आयोजन को मर्यादा, भव्यता और ससमय के साथ सम्पन्न कराना है, जिससे रामनवमी महोत्सव हमारी सनातन संस्कृति का एक जीवंत उदाहरण बने। अखाड़ा समितियों ने दिए सुझाव, समिति से हस्तक्षेप की अपील बैठक में विभिन्न अखाड़ा समितियों ने महोत्सव की तैयारियों के दौरान सामने आ रही समस्याओं को रखा और इनके समाधान हेतु प्रशासन से आवश्यक कदम उठाने की अपील की। जिसमें नारायण अखाड़ा, मानगो ने डिमना रोड पर अखाड़ा जुलूस के दौरान यातायात अव्यवस्था और श्रद्धालुओं को होने वाली कठिनाइयों का मामला उठाया। सोनारी स्थित सूरज अखाड़ा ने मैदान पर अवैध अतिक्रमण, टिनप्लेट अखाड़ा समिति ने बैठक में आपत्ति जताते हुए कहा कि झंडा पूजन स्थल के ठीक सामने डस्टबिन बना दिया गया है, जो अत्यंत अनुचित और अपमानजनक है। संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए डस्टबिन को तत्काल किसी अन्य उपयुक्त स्थान पर स्थानांतरित किया जाए। बागबेड़ा बड़ौदा घाट स्थित काली मंदिर अखाड़ा के प्रतिनिधि अभिषेक सिंह ने नदी की सफाई और स्वच्छता की आवश्यकता पर जोर दिया। केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति ने आश्वस्त किया कि इन सभी विषयों को वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष रखा जाएगा और त्वरित समाधान के लिए यथासंभव प्रयास किए जाएंगे। बैठक को संबोधित करते हुए समिति के मुख्य संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह ने कहा कि रामनवमी केवल एक त्यौहार नहीं है बल्कि सनातन धर्म के मूल्यों और प्रभु श्रीराम के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने का अवसर है। उन्होंने सभी धर्मप्रेमियों से आह्वान किया कि वे इस महोत्सव को मर्यादा, अनुशासन और भव्यता के साथ मनाने का संकल्प लें। समिति के अध्यक्ष आशुतोष सिंह ने बताया कि प्रशासनिक पदाधिकारियों से लगातार संवाद जारी है और रामनवमी महोत्सव की सफलता के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ की जा रही हैं। सभी अखाड़ों से मिले सुझावों को अमल में लाते हुए, आवश्यक सुधार किए जाएँगे। संरक्षक नीरज सिंह ने विश्वास जताया कि इस वर्ष रामनवमी महोत्सव एक ऐतिहासिक रूप लेगा, जिसमें भक्ति, श्रद्धा और मर्यादा का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति ने समस्त सनातनी भक्तों से इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग की अपील की। वहीँ, संरक्षक शंकर रेड्डी ने कहा कि रामनवमी महोत्सव के दौरान लौहनगरी जमशेदपुर धर्म, आस्था और शक्ति का केंद्र बनेगा। अखाड़ों की भव्य शोभायात्राएँ श्रीराम के आदर्शों का संदेश, वैदिक परंपराओं की झलक और शक्ति प्रदर्शन के माध्यम से सनातन संस्कृति को गौरवान्वित करेंगी। बैठक का संचालन महासचिव भूपेंद्र सिंह ने किया, जबकि कोषाध्यक्ष शंभु मुखी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस अवसर पर अखाड़ा समितियों के प्रमुखों और सदस्यों का अंगवस्त्र एवं पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। बैठक में मुख्य संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह, संरक्षक शंभु सिंह, नीरज सिंह, भीष्म सिंह, दिवाकर सिंह, शंकर रेड्डी, धर्मेंद्र प्रसाद, प्रमोद तिवारी, राजेश सिंह, नंदलाल सिंह, परमात्मानंद मिश्रा, एकमात्र महिला अखाड़ा सोनारी संकट मोचन भूतनाथ मंदिर, अजय रजक, अनिल सिंह, भास्कर मुखी, महेश खेड़ा, गौतम प्रसाद, राकेश सिंह, शंभु मुखी, अशोक सिन्हा, नंदजी सिंह, मनीष कुमार, नंदलाल सिंह, ओमयो ओझा, राघवेंद्र मिश्रा, बबुआ जी, शिवशंकर सिंह, विजय वर्धा, किशोर साहू, दीपक यादव, कमलेश दुबे, केवी नरसिम्हा राव, समीर राज लालू, राकेश साहू, कृष्णा बारी, राजू गोराई, संतोष कालिंदी, सतीश मुखी, शैलेश गुप्ता, राजन गोराई, राजू वाजपेयी, रॉकी सिंह, श्यामलाल साहू, राकेश प्रसाद, पप्पू यादव, राजू शिवलाल अखाड़ा, विष्णु महानंद, गुड्डू पांडेय समेत सैकड़ों सदस्यगण मौजूद रहे।

Related articles

 WhatsApp no. else use your mail id to get the otp...!    Please tick to get otp in your mail id...!
 





© mutebreak.com | All Rights Reserved