सालबोनी स्थित स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन में दिनांक 25 अप्रैल, 2025 को "डिजिटल लर्निंग और शिक्षक शिक्षा में तकनीक की भूमिका" विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है।
इस महत्वपूर्ण शैक्षणिक आयोजन में देशभर से शिक्षाविदों, शोधार्थियों और शिक्षक प्रशिक्षण से जुड़े विशेषज्ञों के भाग लेने की संभावना है। सेमिनार आयोजक समिति ने बड़े हर्ष और सम्मान के साथ सभी शिक्षण संस्थानों, अध्यापकों और शोधकर्ताओं को इसमें भाग लेने एवं अपने शोध प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया है।
सेमिनार का उद्देश्य डिजिटल शिक्षा के बढ़ते प्रभाव और तकनीक की मदद से शिक्षक शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे परिवर्तनों पर गंभीर मंथन करना है। आयोजकों के अनुसार यह सेमिनार डिजिटल प्लेटफॉर्म्स, ई-लर्निंग टूल्स और स्मार्ट क्लासरूम जैसी आधुनिक तकनीकों के प्रयोग पर केंद्रित रहेगा।
पंजीकरण 10 अप्रैल 2025 से प्रारंभ हो चुका है।
सारांश जमा करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल 2025 है, जबकि पूरा शोधपत्र जमा करने की अंतिम तिथि 23 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है।
|