जमशेदपुर पूर्वी की विधायिका पूर्णिमा साहू ने अपने वैवाहिक वर्षगांठ और अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर छायानगर स्थित रैन बसेरा में जरूरतमंद महिलाओं की सेवा की। इस दौरान उनके पति ललित दास भी मौजूद थे।
पूर्णिमा साहू ने यहां महिलाओं का सम्मान करने के लिए उन्हें अंग वस्त्र दिए और फिर अपने हाथों से भोजन परोसकर उनका आशीर्वाद लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वे रैन बसेरा में रहने वाली महिलाओं के बीच पहुंचकर खुशी का अनुभव कर रही हैं क्योंकि इन महिलाओं का अपना कोई नहीं है और वे उन्हें अपने परिवार का सदस्य मानती हैं।
पूर्णिमा साहू ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए कई प्रयास किए हैं अब जरूरत है कि हम अपने गांवों और पंचायतों से महिलाओं को आगे बढ़ाएं ताकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ज्यादा से ज्यादा महिलाएं अपने आप को स्थापित कर पाएं।
|