The Social Bharat | | [email protected]

1 subscriber(s)


A
08/03/2025 Aditi Pandey Culture Views 40 Comments 0 Analytics Video Hindi DMCA Add Favorite Copy Link
10 मार्च को निकलेगी श्री श्याम रात्रि निशान यात्रा साकची शिव मंदिर से 2500 भक्त उठाएँगे अपने हाथों में निशान

श्री श्याम बाल मंडल अन्तर्गत श्री श्याम रात्रि निशान यात्रा समिति के तत्वावधान में प्रत्येक वर्ष के भाँति इस वर्ष भी आगामी 10 मार्च सोमवार को विशाल रात्रि निशान यात्रा निकाली जायेगी। यह जानकारी समिति के अनिल मोदी, बिमल अग्रवाल, अनिल खण्डेलवाल एवं अन्य ने बिष्टुपुर में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में दी। उन्होंने बताया कि रात्रि निशान यात्रा की शुरूआत जमशेदपुर में समिति ने पहली बार की थी। समिति द्वारा प्रत्येक माह की शुल्कपक्ष की एकादशी को रात्रि निशान यात्रा निकाली जाती है। रात्रि निशान यात्रा का यह क्रम 159 माह से लगातार जारी है। श्याम प्रभु की भक्ति में फागुन माह का विशेष महत्व होता है। इस माह की फाल्गुन शुक्ल एकादशी 10 मार्च 2025 सोमवार को 160वीं निशान यात्रा शाम 7:00 बजे साकची शिव मंदिर से शुरू होकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए जुगसलाई बैकुण्ठधाम मंदिर तक निकाली जाएगी। फाल्गुन शुक्ल एकादशी को पूरे देश में बाबा श्याम की आराधना की जाती है। जमशेदपुर में भी श्याम भक्तों ने फागुन माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी में जमशेदपुर को श्याममय में बनाने की तैयारी कर रखी है। फाल्गुन माह में इस यात्रा का विशेष महत्व इसलिए हो जाता है क्योंकि फाल्गुन में राजस्थान के खाटू धाम में बाबा श्याम का सतरंगी मेला लगता है। इसमें देश-विदेश के करोड़ों भक्त खाटू जाकर बाबा श्याम का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। जो भक्त किसी भी कारण वश वर्ष खाटू धाम नहीं जा पाते। उनको खाटू जैसा माहौल देने के लिए समिति द्वारा विशेष रूप से निशान यात्रा निकाली जाती है। समिति द्वारा निकाली जाने वाली यह 160वीं निशान यात्रा होगी। इस वर्ष यह निशान यात्रा 10 मार्च को रात्रि 7:00 बजे से साकची शिव मंदिर से शुरू होकर जुगसलाई स्थित बैकुंठ धाम मंदिर आकर समाप्त होगी। इस निशान यात्रा में 2500 पुरुष एवं महिला श्याम भक्त अपने हाथों में निशान लेकर साकची से चलेगी और पूरे रास्ते अपने भजनों से बाबा को रिझाते हुए जुगसलाई बैकुण्ठधाम मंदिर पहुँच कर बाबा के चरणों में निशान को अर्पित करेंगे।

No article(s) with matching content

 WhatsApp no. else use your mail id to get the otp...!    Please tick to get otp in your mail id...!
 




© mutebreak.com | All Rights Reserved