The Latest | India | [email protected]

57 subscriber(s)


K
18/10/2024 Kajal sah Awareness Views 85 Comments 0 Analytics Video Hindi DMCA Add Favorite Copy Link
दो पहलू

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहाँ खेल से लेकर साहित्य तक, कला से लेकर कौशल तक की विभिन्न जानकारियां एवं अनुपम अवसर सोशल मीडिया पर मिलता है। सोशल मीडिया एक अनुपम,सशक्त एवं मजबूत प्लेटफार्म है। लेकिन जिस प्रकार हर सिक्के के दो पहलू होते है, उसी प्रकार सोशल मीडिया के भी दो पहलू है। सकारात्मक पहलू एवं नकारात्मक पहलू। सोशल मीडिया के सही उपयोग से हम विभिन्न क्षेत्रों में योग्य बन सकते है और गलत उपयोग से अपने जीवन को नष्ट कर सकते है। आज इस निबंध मैं आज आप सभी के यह साझा करूंगी कि सोशल मीडिया के क्या सकारात्मक एवं नकारात्मक प्रभाव है? 1. सकारात्मक प्रभाव : सोशल मीडिया एक सशक्त एवं सभ्य मीडिया है। जिसके सदुपयोग से जीवन में हम बहुत आगे बढ़ सकते है। सोशल मीडिया के निम्नलिखित सकारात्मक लाभ है : i. सुचना का प्रसार : सोशल मीडिया एक सशक्त मीडिया है।पूरी दुनिया की विभिन्न जानकारियां सोशल मीडिया से हम सभी पा सकते है। विभिन्न एप्लीकेशन जैसे फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, ट्विटर इत्यादि में आप अपने विचारों को स्वतंत्र रुप से रख सकते है और घर बैठे इंटरनेशनल कंट्री से लेकर नेशनल कंट्री के अतीत से लेकर वर्तमान तक की विभिन्न जानकारियां प्राप्त कर सकते है। Kepios की रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया पर यूजर्स हर दिन औसतन 2 घंटे 26 मिनट बीता रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के मामले में ब्राजील सबसे आगे है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्राजील में लोग हर दिन 24 घंटे में से करीब 3 घंटे 49 मिनट तक सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। दूसरी ओर जापान के लोग प्रतिदिन सोशल मीडिया पर एक घंटे से भी कम समय बिताते हैं। सार्थक एवं स्पष्ट जानकारियां सोशल मीडिया से हम सभी को मिल सकता है, अगर हमारा मकसद सही है तब। अत : सोशल मीडिया एक शक्तिशाली एवं सशक्त माध्यम विभिन्न सूचनाओं के लिए। 2. व्यवसाय : आज का युग डिजिटल युग है। डिजिटलकरण में हम अपने व्यापार को सोशल मीडिया के माध्यम से बहुत ऊँचे स्तर पर ले जा सकते है। सोशल मीडिया की शक्ति का उपयोग करके विभिन्न स्माल बिज़नेस आज बहुत ऊँचे स्तर पर पहुँच गए हैं। सर्विस से लेकर फिजिकल प्रोडक्ट का प्रचार - प्रसार सोशल मीडिया के माध्यम से हर छोटी कंपनी से लेकर बड़ी कंपनी कर रही है। इसलिए आज विभिन्न कंपनी, बिजनेसमैन अपने प्रोडक्ट या सर्विस का प्रचार - प्रसार सोशल मीडिया के माध्यम से कर रहे है। अख़बार, दूरदर्शन में विज्ञापन देने के बजाय वे सभी सोशल मीडिया पर विज्ञापन कर रहे है। फेसबुक से लेकर इंस्टाग्राम पर करोड़ों users हैं। अगर आप बिज़नेस करते है या आप अपना कोई बिज़नेस स्टार्ट करने वाले है, तब सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग अनिवार्य रूप से करें। 3. शिक्षा एवं कौशल : स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था - "जिस शिक्षा से हम अपना जीवन निर्माण कर सकें, मनुष्य बन सकें, चरित्र गठन कर सके और विचारों का सामंजस्य कर सकें वहीं वास्तव में शिक्षा कहलाने योग्य है। यूट्यूब से लेकर विभिन्न वेबसाइट के माध्यम से अपने समय और ऊर्जा का उपयोग करके विभिन्न विद्यार्थी, गृहणी, वर्कर्स इत्यादि निशुल्क और बेहद ही कम शुल्क में शिक्षा, कौशल, कोर्स इत्यादि सीख रहे हैं। सोशल मीडिया ज्ञान और कौशल का एक सशक्त प्लेटफार्म है। साहित्य से लेकर तकनीकि , विद्यालय स्तर से लेकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी बेहद ही सरलता और स्पष्ट रूप से इंटरनेट के माध्यम से आप सीख सकते हैं। जरूरत के समय हर बार टीचर्स तो मौजूद नहीं रहेंगे ना? इसलिए आप अगर किसी विषय को गहराई से समझना चाहते हैं? सेल्फ स्टडी करना चाहते हैं? जैसा कि हम सभी जानते हैं, सीखना जीवन पर्यन्त क्रिया है। जब तक जीवन है तबतक सीखना है। सोशल मीडिया भी सीखने और सिखाने का एक प्लेटफार्म है। जहाँ आप अपने ज्ञान, कौशल, कला इत्यादि को निखार सकते हैं। इस कम्पटीशन के वर्ल्ड में हम सभी तभी आगे बढ़ सकते हैं, जब हमारे पास ज्ञान, कौशल, कला हो। आज के जनरेशन बहुत भाग्यशाली है, क्योंकि उन्हें इंटरनेट उपयोग करने का अवसर मिला है।इसलिए इंटरनेट का सदुपयोग करके स्वयं को श्रेष्ठत्म बनाने का पूरा प्रयत्न करें। 4. मनोरंजन और मनोमंजन : सोशल मीडिया केवल मनोरंजन का ही साधन नहीं, अपितु मनोरंजन का भी मजबूत साधन है। उपरोक्त बिन्दुओ को पढ़ने के बाद ज्ञात होता है कि सोशल मीडिया से आप विभिन्न प्रकार के ज्ञान हासिल कर सकते हैं। अधिकांश लोगों के पास समय की कमी की वजह से उन्हें किताबें पढ़ने का समय नहीं मिल पाता है। हिन्दू धर्म के विभिन्न महान ग्रंथ हो या किसी फेमस किताब की समरी इन सभी की महत्वपूर्ण जानकारियां सोशल मीडिया से आप प्राप्त कर सकते हैं। मनोरंजन के साथ मनोमंजन में भी वृद्धि करने की सशक्त एवं अनुपम शक्ति सोशल मीडिया के पास है। 5. जुड़ाव : मजबूत नेटवर्क ही नेटवर्थ होता है।सोशल मीडिया मजबूत नेटवर्क बनाने का एक बेहद अच्छा प्लेटफार्म है। लगभग चार साल से मैं सोशल मीडिया का उपयोग कर रही हूं। अन्य - अन्य राज्य एवं अन्य देश के लोगों से भी जुड़ने का अवसर मिला। अन्य - अन्य लोगों से जुड़ने से संचार कौशल से लेकर उनके साथ ऑनलाइन के माध्यम से कार्य करने का सुअवसर मुझे मिला। कोविड के दौरान और वर्तमान में ऑनलाइन के माध्यम से विभिन्न कम्पटीशन ( नृत्य, संगीत, चित्रकला इत्यादि ) आयोजित होता है।हम सभी अपने हुनर के माध्यम से विभिन्न उपहार भी जीत सकते हैं।सोशल मीडिया हुनर प्रस्तुत करने का भी अनमोल प्लेटफार्म हैं। 6. जागरूकता : सोशल मीडिया लोगों को जागरूक करने एवं गलत के विरोध आवाज उठाने का सशक्त प्लेटफार्म है। प्रदूषण रोकना हो या हिंसा का विरोध करना हो, सोशल मीडिया के माध्यम से लोग अनेक लोगों को जागरूक कर रहे हैं। फेसबुक ,इंस्टाग्राम , यूट्यूब इत्यादि विभिन्न प्लेटफार्म पर नेचर,घरेलू हिंसा,प्रदूषण इत्यादि विषय से संबंधित विभिन्न कंटेंट लोग बनाकर शेयर करते हैं। सोशल मीडिया विभिन्न मुद्दों पर जागरूक करने एवं गलत कार्यों पर एकसाथ मिलकर विरोध ( अहिंसात्मक रूप से ) करने का एक शक्तिशाली मंच है । 7. धन: सोशल मीडिया धन अर्जित करने का भी एक सुंदर प्लेटफार्म है।अगर आपके पास कोई स्किल है या आप अपने कला ( चित्रकला,भाषण लेखन इत्यादि) को अपना यूट्यूब चैनल बनाकर अपलोड कर सकते हैं। देश - विदेश से लोग सोशल मीडिया के माध्यम से धन अर्जित कर रहे हैं। टीचिंग, ट्रेनर, मोटिवेशनल स्पीकर,ब्लॉगर इत्यादि के माध्यम से आप सोशल मीडिया से धन अर्जित कर सकते है।लेकिन आपको धैर्य, लग्न और मेहनत के साथ आपको अच्छे से कार्य करना होगा। जैसा कि आप चुके होंगे कि सोशल मीडिया के कितने लाभ है ।अब मैं आपको बताने वाली हूं,सोशल मीडिया के बुरा प्रभाव क्या - क्या है ? 1. तन और मन: तन और मन स्वस्थ रहने से हम किसी भी कार्य को अच्छे से कर पाते हैं।लेकिन आज अधिकांश युवा उठते समय मोबाइल और सोते समय मोबाइल।मोबाइल फोन अत्यधिक उपयोग करने की वजह से न उनका तन स्वस्थ रहता और ऐसे भी अनेक युवा हैं जो गलत – गलत कंटेंट को देखकर अपने मन को दूषित कर देते है , जिसका दूषित प्रभाव उनके तन और मन पड़ता है।शारीरिक और मानसिक रूप से धीरे – धीरे यंग जेनरेशन कमजोर हो रहे हैं, इसलिए अनिवार्य है कि युवाओं सोशल मीडिया का उपयोग ज्यादा न करें। उपयोग केवल अपने ज्ञान,कौशल इत्यादि सद्गुणों को बढ़ाने में उपयोग करें। 2. ऑनलाइन: सोशल मीडिया के लाभ तो बहुत है लेकिन ऐसे भी बहुत लोग है,जो बेईमानी करके अन्य लोगों का धन लूट लेते है ,लड़कियों को परेशान करते इत्यादि।सोशल मीडिया का उपयोग सार्थकता एवं सही से करें। आशा करती हूं कि यह निबंध आप सभी को अच्छा लगा हो।इस निबंध में हमने महत्वपूर्ण बिंदु जैसे– सोशल मीडिया के पॉजिटिव एवं नेगेटिव।कहते है तलवार राम की हाथ में दी जाए तो वह सृजन करती है और रावण की हाथ में दी जाए तो संहार करती है। धन्यवाद काजल साह।

Related articles

 WhatsApp no. else use your mail id to get the otp...!    Please tick to get otp in your mail id...!
 





© mutebreak.com | All Rights Reserved