जमशेदपुर के गोपाल मैदान में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (PMFME) के तहत दो दिवसीय महोत्सव का उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री संजय प्रसाद यादव शामिल हुए। उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में असंगठित रूप से कार्य कर रहे छोटे उद्यमियों को बढ़ावा देना और इस क्षेत्र में एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का निर्माण करना है।
महोत्सव में कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिलों के 50 से अधिक वित्त पोषित इकाइयों ने अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई। प्रदर्शनी में डेयरी प्रसंस्करण, मिलेट्स (रागी), मशरूम, अनाज प्रसंस्करण, खाद्य प्रसंस्करण और सीड कैपिटल से संबंधित इकाइयों ने अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया।
मंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत राज्य के वैसे उद्यमी, व्यक्ति अथवा समूह जो छोटे स्तर पर अथवा बड़े स्तर पर खाद्य पदार्थों का उत्पादन करती है, अथवा खाद्य पदार्थों का पैकेजिंग करती है उन्हें परियोजना लागत के 35% की दर से 10 लाख रू० प्रति यूनिट की अधिकतम पूँजीगत अनुदान का प्रावधान किया गया है। उन्होंने राज्यवासियों से अपील किया कि राज्य में खाद्य पदार्थों का उत्पादन, पैकेजिंग, ब्रांडिंग करने का कार्य छोटे स्तर पर अधिक से अधिक संख्या में करें ताकि हमारा झारखण्ड आत्म निर्भर हो सके।
इस कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती बारी मुर्मू, सचिव उद्योग, झारखंड श्री अरवा राजकमल, उपायुक्त सरायकेला खरसांवा श्री रविशंकर शुक्ला, निदेशक उद्योग, झारखंड श्री सुशांत गौरव, उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम श्री अनन्य मित्तल, उप विकास आयुक्त श्री अनिकेत सचान, एसडीएम धालभूम श्रीमती शताब्दी मजूमदार, डीएम डीआईसी श्री रविशंकर प्रसाद सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
|