झारखंड फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन ने एग्रीको क्लब हाउस में डीलरों के समक्ष उत्पन्न होने वाले समस्याओं को लेकर जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में जिले भर के तमाम डीलर प्रमुख उपस्थित रहे और डीलरों के समक्ष उत्पन्न होने वाले तमाम समस्याओं पर चर्चा की गई।
बैठक के दौरान, एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि डीलरों को कम राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है, साथ ही डीलरों के कमिसन की राशि को बढ़ाए जाने की मांग अब तक लंबित है। उन्होंने यह भी बताया कि अनाज गोदामों में व्यवस्था की कमी है, जिस कारण समय पर सटीक राशन उपलब्ध नहीं हो रहा है।
इसके अलावा, ग्रामीण इलाकों में 2जी नेटवर्क होने के कारण पौस मशीन और केवाईसी में भी काफी असुविधा हो रही है। लाभुक इन तमाम समस्याओं का जिम्मेदार डीलर को ठहराते हैं, जिससे डीलरों को परेशानी होती है।
एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मांग की है कि सरकार दूसरे राज्यों के तर्ज पर तमाम डीलरों का वेतन 30 हजार निर्धारित करे और तमाम समस्याओं को दूर करते हुए व्यवस्था में परिवर्तन करे, ताकि डीलरों और लाभुक दोनों को समस्याओं से निजात मिल सके।
|