The Social Bharat | | [email protected]

1 subscriber(s)


A
02/04/2025 Aditi Pandey General Views 127 Comments 0 Analytics Video Hindi DMCA Add Favorite Copy Link
चक्रधरपुर के डीआरएम तरुण हुरिया का आदित्यपुर दौरा, रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम तरुण हुरिया बुधवार को आदित्यपुर पहुंचे और रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इससे पहले वे कांड्रा रेलवे स्टेशन पहुंचे थे, जहां उन्होंने स्टेशन का निरीक्षण किया और यात्री सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों के साथ मंत्रणा कर स्टेशन को और बेहतर बनाने के तरीकों पर चर्चा की। आदित्यपुर में डीआरएम ने स्टेशन परिसर और यात्री सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने स्टेशन के तमाम गतिविधियों पर संतुष्टि जताई। जब उनसे स्टेशन पर चार ट्रेनों के ठहराव के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि इसपर उनका कोई अधिकार नहीं है, लेकिन स्टेशन पूरी तरह से तैयार है और निर्णय रेलवे बोर्ड को लेना है। टाटा नगर रेलवे स्टेशन पर भार कम करने के उद्देश्य से आदित्यपुर रेलवे स्टेशन को आधुनिक लुक दिया गया है। यह स्टेशन पूरी तरह से तैयार हो चुका है, लेकिन कोविड के दौरान इस स्टेशन पर रुकने वाले चार एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव प्रभावित हो गया है, जिससे यहां के यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। डीआरएम ने बताया कि हमारी ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है और रेलवे ने बोर्ड को अवगत करा दिया है। बोर्ड से आदेश मिलते ही ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 1 साल के अंदर आदित्यपुर रेलवे स्टेशन ऑपरेशनल मोड में आ जाएगा।

Related articles

 WhatsApp no. else use your mail id to get the otp...!    Please tick to get otp in your mail id...!
 





© mutebreak.com | All Rights Reserved