The Social Bharat | | [email protected]

1 subscriber(s)


A
16/04/2025 Aditi Pandey General Views 86 Comments 0 Analytics Video Hindi DMCA Add Favorite Copy Link
बाघ के हमले में लापता हुआ 8 साल का मासूम, जंगल में जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन

रणथंभौर के जंगल के नजदीक स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर एक बड़ा हादसा हुआ जब एक 8 साल के बच्चे को बाघ उठा ले गया। घटना सवाई माधोपुर की है, जहां बच्चा अपनी दादी के साथ मंदिर से दर्शन कर घर लौट रहा था। घटना का विवरण स्थानीय लोगों ने बताया कि जब बच्चा अपनी दादी के साथ मंदिर से वापस आ रहा था तभी जंगल से निकलकर बाघ ने बच्चे पर हमला किया और उसे मुंह में पकड़कर जंगल की ओर ले गया। बाघ के हमले के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। बचाव कार्य वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और बच्चे को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। वनकर्मियों के मुताबिक बाघ की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और बच्चे को सुरक्षित बचाने के प्रयास जारी हैं। फिलहाल गणेश मंदिर मार्ग पर श्रद्धालुओं का प्रवेश रोक दिया गया है। प्रशासन की कार्रवाई स्थानीय प्रशासन और वन विभाग की टीम बच्चे को बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। बाघ की लोकेशन का पता लगाया जा रहा है और उसे ट्रैंकुलाइज करने की कोशिश की जा रही है ताकि बच्चे को सुरक्षित निकाला जा सके। लोगों की अपील स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि वे जंगल के आसपास न जाएं और वन विभाग की टीम को अपना काम करने दें। लोगों से शांति बनाए रखने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई है। अब तक बच्चे का कोई पता नहीं चल पाया है और बचाव कार्य जारी है। इस घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है और लोग अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

Related articles

 WhatsApp no. else use your mail id to get the otp...!    Please tick to get otp in your mail id...!
 





© mutebreak.com | All Rights Reserved