जमशेदपुर में पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में जिला स्तरीय विस्तारित कमिटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने की। इस दौरान मुख्य अतिथि कांग्रेस विधायक दल के उप नेता राजेश कच्छप एवं जिला प्रभारी बलजीत सिंह बेदी उपस्थित थे।
बैठक में 3 मई को राँची में होने वाली विशाल राज्य स्तरीय संविधान बचाओ रैली के बारे में चर्चा की गई। इस रैली में बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक के पदाधिकारीगण और कार्यकर्तागण हिस्सा लेंगे। राजेश कच्छप ने कहा कि देश को कांग्रेस की जरूरत है, क्योंकि बीजेपी संविधान को समाप्त करना चाहती है। उन्होंने कहा कि संविधान को बचाने के लिए आंदोलन में आम जनता को शामिल करना होगा।
बैठक में निर्णय लिया गया कि विधान सभा स्तर पर 18 वरिष्ठ नेताओं, प्रखण्ड स्तर पर 11 नेतागण और मण्डल स्तर पर 11 नेतागण की सूची तैयार की जाएगी और उन्हें रैली में आमंत्रित किया जाएगा। राजेश कच्छप ने कहा कि बीजेपी नौकरी, जल, जंगल और जमीन को समाप्त कर रही है, इसलिए रैली और सम्मेलन आयोजित कर इसका विरोध किया जाएगा।
|