The Latest | India | [email protected]

57 subscriber(s)


K
14/07/2023 Kajal sah Adventure Views 418 Comments 0 Analytics Video Hindi DMCA Add Favorite Copy Link
अपने टैलेंट्स में चार - चाँद कैसे लगाए?

हम सभी जानते है, हर व्यक्ति में टैलेंट होता है, अगर किसी व्यक्ति ने अपने टैलेंट्स की परख कर उस पर अभी से ही कार्य करना शुरू कर दे तब वो व्यक्ति अपने टैलेंट को प्रोफेशन बनाके पुरे विश्व निखरे गा। इसलिए स्वयं को जाने अपने टैलेंट को जाने एवं उस निरंतता अभ्यास से बेहतर बनाने की कोशिश करे। आज मैं कुछ टिप्स लेकर आई हूँ फॉर आपके टैलेंट। इसका हमेशा आपको उपयोग करना चाहिए। चलिए हम शुरू करते है - 1.जाने : सबसे पहले आपको अपने पैशन को जानना होगा कि क्या आपको करना सबसे अच्छा लगता है यानि आपका टैलेंट क्या है उसे पहले अच्छे से जान ले। 2. सीखे : मान लीजिए आप पब्लिक स्पीकिंग में अच्छे है या डांस, गाना गाने में इत्यादि। आप अपने टैलेंट को बेहतर करने के लिए आप कोई इंस्टिट्यूट,क्लासेज,कोर्स कर सकते है, इससे आपका टैलेंट और बेहतरीन तरीके से निखरे गा और आप अपने फील्ड में बेहतर बन सकते है। इसे आपका टैलेंट और improve होगा। 3. अभ्यास : वो कहते है ना निरंतता अभ्यास ही मनुष्य को सफल बना सकता है। आप जिस भी फील्ड में अच्छे है, आपके पास जो भी टैलेंट है, उसके लिए प्रतिदिन अभ्यास करे। 3. प्लेटफार्म : आपको जहाँ भी मौका मिले , छोटे स्तर से लेकर बड़े स्तर तक आप वहां पार्टिसिपेट कीजिये। आपके पास सबसे बड़ा उपहार इंटरनेट है, जहाँ आप अपने स्किल्स, टैलेंट्स, हॉबीज को प्रस्तुत करके स्वयं की अलग पहचान बना सकते है। इसलिए जब भी मौका मिले आपके गली - मुहल्ले, स्कूल, कॉलेजस इत्यादि में अपने टैलेंट्स को प्रस्तुत करने का तब आप जुट जाये। 4. पार करे : जैसा कि हम जानते है, जीवन का सार है हमेशा आगे बढ़ते रहना है। लाइफ में बहुत सारी मुसीबतें आती है, कभी हम टूट जाते है, कभी हम अपने टैलेंट्स को मिटाने लगते है। लेकिन यह करना पूर्ण रुप से गलत है इसलिए अगर आपके जीवन में कोई भी मुसीबत, रुकावट आये उसे पार करना सीखे। जब आप मुसीबतों को हरा दीजियेगा तब आप स्वयं में एनर्जीटिक एवं सकारात्मक महसूस कीजियेगा। इसलिए स्वयं रुकावट को पार करना सीखे। Motivate : स्वयं को मोटीवेट करे। अगर आपने आज 3rd ही स्थान हासिल किया है, तब आप अपनी गलतियों से सीख के एवं स्वयं को निरंतर मोटीवेट करके स्वयं को आगे बढ़ाये। Creativity : आप अपने टैलेंट में चार चाँद लगाने के लिए क्रिएटिविटी का उपयोग करे। इसे आपका स्किल्स, टैलेंट्स निखरेगा एवं आप भीड़ो से अलग बनके निखरेंगे। नये और innovative तरीके से अपने टैलेंट्स को दिखाए। Clear : clear कहने का तात्पर्य है कि आप अपने माइंडसेट को clear एवं ओपन माइंड सेट रखे। आपका लक्ष्य क्या? आप खुद को 4 से 5 के बीच कहाँ देखना चाहते है इत्यादि। आपका माइंड जितना ओपन माइंड सेट होगा आपके अंदर से क्रिएटिव कि क्षमता, सिखने कि ललक, आगे बढ़ने का जोश, इत्यादि आएगा। इसलिए अपने माइंड को हमेशा ओपन रखे, सिखने लिए,एवं एक्सरपीरियंस के लिए। आप सभी अभी से ही प्रयास करे अपने टैलेंट्स को बेहतरीन एवं सुंदर बनाने का लेकिन तब जब के लिए bye। धन्यवाद काजल साह

Related articles

 WhatsApp no. else use your mail id to get the otp...!    Please tick to get otp in your mail id...!
 





© mutebreak.com | All Rights Reserved