पेटीएम पेमेंट बैंक पर आरबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। भारती रिजर्व बैंक ने ग्राहक खाते, प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट्स, वॉलेट और फास्टैग में जमा या टॉप-अप स्वीकार करने पर रोक लगा दी है। इसके अलावा नए ग्राहकों को जोड़ने पर भी रोक लगा दी गई है। इस कार्रवाई के पीछे की बड़ी वजह यह बताई जा रही है कि बीते लंबे समय से पेटीएम बैंकिंग रेगुलेशन को लेकर अनियमितताएं बरत रहा था। इसी को देखते हुए आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट बैंक के ऊपर यह कार्रवाई की है। आरबीआई के मुताबिक 29 फरवरी के बाद कस्टमर अकाउंट या वॉलेट और फास्टैग जैसे प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट में डिपॉजिट एक्सेप्ट करने, क्रेडिट ट्रांजेक्शन या टॉप-अप की परमिशन देने से रोक दिया गया है। इस फैसले के बाद कई ग्राहक जो पेटीएम की सेवाओं का उपयोग कर रहे हैं। वह सवाल कर रहे हैं कि क्या अब वह पेटीएम वॉलेट का इस्तेमाल कर पाएंगे? आज इस खबर के माध्यम से आपको आपके इसी सवाल का जवाब देंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आपके पेटीएम वॉलेट में जो पैसे हैं। उसका इस्तेमाल आप उसके खत्म होने तक कर सकते हैं। वॉलेट में जमा पैसों को निकालने और उसके इस्तेमाल को लेकर छूट दी गई है। गौर करने वाली बात है कि इसको लेकर किसी भी तरह की समय सीमा को अभी तक तय नहीं किया गया है। इसके अलावा आप वॉलेट में अब 29 फरवरी के बाद कोई पैसे नहीं डाल सकेंगे। वॉलेट में जो पैसे मौजूद हैं। उनका आप केवल इस्तेमाल कर सकते हैं।