सरायकेला प्रखंड कार्यालय के समीप जिला कृषि विभाग के कार्यालय परिसर में अचानक से आग जलने लगी। आग झाड़ियों में फैल गई और कृषि विभाग कार्यालय की चहारदीवारी के अंदर तक आ गई। कृषि विभाग के कर्मियों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद दमकल मौके पर पहुंच कर करीब दो घंटे की कड़ी मेहनत से आग पर काबू पाया गया। मिली जानकारी के अनुसार, जिला कृषि विभाग कार्यालय भवन के पीछे के खेतों में किसी ने आग लगाई थी। आग की विकरालता को देखते हुए अग्निशमन विभाग को दो दमकल का प्रयोग करना पड़ा। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।