सरायकेला जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां जिले के राजनगर थाना अंतर्गत बड़ा सिजुलता पंचायत के उरूघुटू गांव स्थित श्याम स्टील कंपनी में अचानक आग लग गई है। आग लगने की घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी। फिलहाल दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाने में जुटी हुई है। बता दें कि यह घटना दोपहर करिब 3 बजे की है जब अचानक कंपनी में आग लग गई. स्थानीय लोगों के मुताबिक जब कंपनी में आग लगी तो स्थानीय लोगों ने इसी सूचना पुलिस को दी. लेकिन सूचना देने के एक घंटे के बाद दमकल विभाग की गाड़ी वहां पहुंची. हालांकि स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन तब तक आग ने कंपनी को अपने चपेट में ले लिया था. बताया जा रहा है कि आग लगने से कंपनी का लाखों का नुक्सान हुआ है. वहीं कंपनी में कितने लोग काम कर रहे थे, इसकी जानकारी भी अब तक निकल कर सामने नहीं आई है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाने में जुटी हुई है. एक बार आग पर काबू पाने के बाद ही नुक्सान का सहीं अंदाजा लगाया जा सकता है।