अमर वीर शहीद सिदो-कान्हू मुर्मू की जयंती के पावन अवसर पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने पंचकठिया स्थित शहीद स्थल पर पारंपरिक विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सिदो-कान्हू मुर्मू न केवल संथाल समाज बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। उन्होंने ब्रिटिश शासन के विरुद्ध साहसिक विद्रोह कर स्वाभिमान और आजादी की लड़ाई की नींव रखी थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार शहीदों के सपनों का राज्य बनाने के लिए कटिबद्ध है और आदिवासी समुदाय की गरिमा और अधिकारों की रक्षा करना सरकार की प्राथमिकता है। विधायक कल्पना सोरेन ने भी शहीदों के बलिदान को याद करते हुए युवाओं से उनके पदचिन्हों पर चलने की अपील की। समारोह में राजमहल सांसद विजय हंसदा, राजमहल विधायक एमटी राजा, बोरियो विधायक धनंजय सोरेन समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।