झारखंड पुलिस में बड़े पैमाने पर तबादले किए गए हैं, जिनमें एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रूप में पहचान बनाने वाले इंस्पेक्टर डॉ. प्रमोद कुमार सिंह का नाम भी शामिल है। डॉ. पीके सिंह को झारखंड एटीएस से स्थानांतरित कर रामगढ़ जिले में तैनात किया गया है। उनके साथ-साथ कई अन्य पुलिस अधिकारियों और जवानों का भी तबादला किया गया है।
कई अधिकारियों का भी हुआ तबादला
झारखंड पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह के अलावा, एटीएस से जुड़े सब इंस्पेक्टर, हवलदार और आरक्षियों को भी नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इन तबादलों का आदेश डीआईजी कार्मिक द्वारा जारी किया गया है। सूची में सबसे अहम नाम डॉ. पीके सिंह का है, जिन्होंने हाल ही में चर्चित एनकाउंटर को अंजाम दिया था।
अमन साहू के गढ़ में हुई पीके सिंह की पोस्टिंग
बता दें कि रामगढ़ जिला, जहां अमन साहू गैंग का लंबे समय तक दबदबा रहा है, अब वहां इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह की नई कार्यस्थली बना है। अमन साहू के मारे जाने के बावजूद, उसके सहयोगी अब भी इस इलाके में सक्रिय बताए जा रहे हैं। साथ ही अमन साहू के गैंग के कई लोग बड़ी वारदात को अंजाम देने की बात भी समय समय पर सोश्ल मीडिया पर पोस्ट कर कहते रहते है। ऐसे में पीके सिंह की तैनाती को बेहद रणनीतिक माना जा रहा है। ताकी पीके सिंह तमाम गतिवीधियों पर नजर बनाए रखे औऱ सख्त कार्यवाही करे।
एनकाउंटर से सुर्खियों में आए पीके सिंह
ध्यान रहे कि डॉ. प्रमोद कुमार सिंह की पहचान एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के तौर पर की जाती है, बेश्क प्रमोद सिंह को सबसे ज्यादा पहचान 11 मार्च 2025 को हुई जब उन्होंने कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू का पलामू में एनकाउंटर किया था। लेकिन इससे पहले भी इनकी छवी कुछ ऐसी ही रही है, वे जब धनबाद में तैनात थे तब उन्होंने अकेले लुटेरों से लोहा लिया था और अपराधियों को मौके पर ही ढेर किया था।
|