पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए देश में मौजूद सभी पाकिस्तानी नागरिकों को तत्काल प्रभाव से भारत छोड़ने का आदेश दिया है। इसके साथ ही उनके वीजा भी रद्द कर दिए गए हैं। केंद्र के इस फैसले के बाद विभिन्न राज्यों की प्रशासनिक एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं और पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर उन्हें वापस भेजने की प्रक्रिया में जुट गई हैं। सूत्रों के अनुसार, रांची में चार और जमशेदपुर में तीन पाकिस्तानी नागरिकों की मौजूदगी की सूचना मिली है। प्रशासनिक अधिकारी अब इन सूचनाओं की पुष्टि में लगे हैं और इन नागरिकों के ठिकानों की तलाश की जा रही है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये पाकिस्तानी नागरिक भारत में ही मौजूद हैं या पहले ही वापस लौट चुके हैं। शनिवार को दोनों जिलों के प्रशासनिक टीमें इन मामलों की जांच करेंगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि पहलगाम में हुआ आतंकी हमला सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है। केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम को देश की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की दिशा में एक बड़ा फैसला माना जा रहा है। आने वाले दिनों में और भी कड़ी निगरानी की उम्मीद जताई जा रही है।