किसी भी गाड़ी में सस्पेंशन के कारण सफर काफी आरामदायक हो जाता है। लेकिन लापरवाही के कारण अक्सर इसकी उम्र कम हो जाती है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि किन चार बातों का ध्यान रखते हुए आसानी से सस्पेंशन की उम्र को बढ़ाया जा सकता है। खराब सड़क पर कार चलाने से बचना चाहिए। कोशिश करनी चाहिए कि अगर किसी खराब सड़क की आपको पहले से जानकारी है तो उसकी जगह दूसरी सड़क से मंजिल तक पहुंचे। खराब सड़क पर कार चलाने से सस्पेंशन टूट भी सकता है जिसके कारण कार के निचले हिस्से में बड़ा नुकसान भी हो सकता है। कार निर्माताओं की ओर से किसी भी गाड़ी को एक निश्चित संख्या में यात्रियों को बिठाने के लिए बनाया जाता है। लेकिन अगर क्षमता से ज्यादा यात्रियों को कार में बिठाया जाता है। तो इससे कार का सस्पेंशन काफी जल्दी खराब भी हो जाता है। कंपनी की ओर से कार में जरूरत के हिसाब से सस्पेंशन ट्यून किया जाता है। लेकिन अगर आप कार की क्षमता से ज्यादा वजन रखकर कार चलाते हैं तो इससे भी कार का सस्पेंशन खराब होता है। एक बार सस्पेंशन खराब होने के बाद नॉर्मल सड़क पर भी कार चलाना मुश्किल हो जाता है। इसलिए कभी भी कार में ओवरलोडिंग ना करें। अगर आपको कार चलाने के दौरान तेज ब्रेक लगाने की आदत है तो आप इसे भी सुधार लीजिए नहीं तो इससे आपकी कार को ही नुकसान होता है। तेज ब्रेक लगाने के कारण कार अचानक से रुकती है जिससे सारा वजन कार के आगे वाले सस्पेंशन पर आ जाता है। बार-बार ऐसा करने पर कार का सस्पेंशन कमजोर हो जाता है और ध्यान ना दिए जाने के कारण खराब हो जाता है।