ईशान किशन की रणजी ट्रॉफी से अनुपस्थिति जारी है। झारखंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने शुक्रवार को शुरू हुए मैचों के अंतिम दौर के मुकाबले में हिस्सा नहीं लिया। एलिट ग्रुप ए में झारखंड का मुकाबला राजस्थान से जारी है, लेकिन ईशान यह मैच नहीं खेल रहे हैं। ईशान पिछले साल दक्षिण अफ्रीका दौरे से ही एक्शन से गायब हैं। हाल ही में वह बड़ौदा में हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या के साथ आईपीएल के लिए अभ्यास करते पाए गए थे।
हेड कोच राहुल द्रविड़ समेत टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई ने उन्हें टीम में वापसी के लिए रणजी खेलने की सलाह दी थी। जय शाह ने भी हाल ही में केंद्रीय अनुबंध वाले खिलाड़ियों को चेतावनी भी दी थी कि उनके नखरे नहीं चलेंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए टीम से बाहर चल रहे खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलना होगा। आईपीएल के लिए भी घरेलू टूर्नामेंट खेलना अनिवार्य किया जा सकता है।
किशन की प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने की अनिच्छा और केवल आईपीएल पर ध्यान केंद्रित करने के कारण बीसीसीआई ने नया नियम बनाया है। खिलाड़ियों के लिए इस कैश-रिच लीग के ऑक्शन पूल के लिए योग्य होने के लिए सीमित संख्या में रणजी ट्रॉफी मैच खेलना अनिवार्य कर दिया है। भारत के कई स्थानों पर शुरू हुए अंतिम दौर के रणजी मैचों में दीपक चाहर और श्रेयस अय्यर भी नहीं खेल रहे हैं। हालांकि, अय्यर को पीठ के निचले हिस्से और कमर में समस्या है।
इन तीन खिलाड़ियों - किशन, चाहर और अय्यर को विशेष रूप से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपनी-अपनी राज्य टीमों के लिए खेलने के लिए कहा गया था। किशन की अनुपस्थिति में कुमार कुशाग्र झारखंड के लिए राजस्थान के खिलाफ विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। झारखंड के अब तक छह मैचों में केवल एक जीत के साथ 10 अंक हैं।
किशन ने यात्रा की थकान का हवाला देकर दक्षिण अफ्रीका दौरे के बीच से लौटने का फैसला लिया था। हालांकि, उनका यह फैसला अब तक सही नहीं साबित हुआ है। इसके बाद से वह अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में जगह बनाने से भी चूक गए। ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में ईशान तीनों प्रारूप में भारत विकेटकीपर के तौर पर भारत की पहली पसंद माने जा रहे थे।
हालांकि, अब उनका अपनी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ बड़ौदा में ट्रेनिंग करना बीसीसीआई की नजरों में सही नहीं दिख रहा है। उनकी राज्य टीम रणजी में ग्रुप ए तालिका में सबसे नीचे है और वह अपनी टीम की कोई मदद नहीं कर रहे हैं। इस बात पर बीसीसीआई में आम सहमति बनी है कि एक सख्त नीति का पालन करने की आवश्यकता है ताकि युवा खिलाड़ियों का एक समूह सिर्फ आईपीएल खेलने को अपनी आदत न बना लें।
वहीं, जय शाह ने बीसीसीआई के साथ केंद्रीय अनुबंध करने वाले खिलाड़ियों के लिए घरेलू स्तर पर रेड बॉल क्रिकेट अनिवार्य करने की भी बात कही है। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई इस मामले में कोई भी बहाना बर्दाश्त नहीं करेगा। शाह ने कहा कि वह मुख्य चयनकर्ता को इस मामले में खुली छूट देने जा रहे हैं और अगर कोई खिलाड़ी फैसले को नहीं मानता है तो वह उस पर सख्त से सख्त कदम उठा सकते हैं। साथ ही आईपीएल खेलने के लिए भी रणजी ट्रॉफी में तीन या चार मैच खेलने पर भी फैसला लिया जा सकता है।
शाह ने कहा- सभी को इस बारे में जानकारी दे दी गई। मैं सभी राज्य क्रिकेट संघों को पत्र भी लिखने जा रहा हूं। अगर आपके मुख्य चयनकर्ता, कोच और कप्तान चाहते हैं कि आप घरेलू स्तर पर रेड बॉल क्रिकेट खेलें तो आपको यह फैसला मानना होगा। हालांकि, यह नेशनल क्रिकेट एकेडमी की सलाह पर ही होगा। मान लीजिए अगर कोई खिलाड़ी व्हाइट बॉल क्रिकेट और रेड बॉल क्रिकेट को एकसाथ नहीं संभाल पा रहे तो हम उन पर कुछ जबरदस्ती का नहीं थोपेंगे। यह उन्हीं पर लागू होगा जो फिट हैं और युवा हैं। हम किसी तरह का बहाना नहीं झेलेंगे। यह केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए है। शाह ने कहा- सभी को खेलना होगा, नहीं तो मुख्य चयनकर्ता ने मुझे अपनी सलाह दी है। मैं उन्हें खुली छूट दूंगा कि वह अपना फैसला खुले तौर पर कर सकते हैं।
|
N
|
22.03.2024
Neelesh Sharma
Readers
140
|
IPL 2024: M S Dhoni की जगह रुतुराज गायकवाड़ होंगे चेन्नई सु 
IPL 2024 की शुरुआत से पहले चेन्नई सुपर किंग्स में बड़ा फेरबदल हुआ है. इस सीजन म .....
|
R
|
04.03.2024
RIYA RAJAK
Readers
237
|
गंभीर भावनाओं में बह गए..., कोहली-गौतम विवाद की शुरुआत कहां 
विराट कोहली और नवीन-उल-हक के बीच ऑन-फील्ड लड़ाई जिसमें गौतम गंभीर भी शामिल थे, .....
|
R
|
19.02.2024
RIYA RAJAK
Readers
187
|
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में इस स्टार गेंदबाज को दिया ज 
राजकोट टेस्ट में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज .....
|
R
|
17.02.2024
RIYA RAJAK
Readers
130
|
भारत की बेटियों ने रचा इतिहास, सेमीफाइनल में पहुंचीं, पुरुष 
भारतीय महिला टीम ने शुक्रवार को सेलांगोर में हॉन्गकॉन्ग को 3-0 से हराकर बैडमिंट .....
|
R
|
15.02.2024
RIYA RAJAK
Readers
148
|
हार्दिक चोटिल हुए तो कप्तान कौन होगा?, जय शाह ने रोहित को क 
भारत इस वर्ष जून माह में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी-20 विश्व कप में .....
|
R
|
10.02.2024
RIYA RAJAK
Readers
140
|
कप्तान के लिए बात से नहीं, काम से सम्मान जीतना अहम, धोनी ने 
महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे महान कप्तानों में एक हैं। टीम इ .....
|
R
|
09.02.2024
RIYA RAJAK
Readers
180
|
पाकिस्तान को हराकर छह साल बाद फाइनल में ऑस्ट्रेलिया, 11 फरव 
अंडर-19 विश्व कप का फाइनल मुकाबला रविवार (11 फरवरी) को खेला जाएगा। भारतीय टीम प .....
|
R
|
09.02.2024
RIYA RAJAK
Readers
147
|
IND vs ENG: आज हो सकता है भारतीय टीम का एलान, बाकी बचे तीन  
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के बाकी बचे तीन मुकाबलों .....
|
R
|
07.02.2024
RIYA RAJAK
Readers
139
|
आईपीएल 2024: 14 नहीं तो 10 मैच भी..., रिकी पोंटिंग का ऋषभ प 
दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग को उम्मीद है कि ऋषभ पंत आईपीएल 2024 म .....
|
|