षष्ठम् झारखण्ड विधानसभा के द्वितीय (बजट) सत्र के शून्यकाल के दौरान जुगशालाई विधायक मंगल कालिंदी ने खरकाई नदी पर वीयर डैम निर्माण की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में पानी की सप्लाई एक बड़ी समस्या है, जो गर्मी के दिनों में और भी बढ़ जाती है। विधायक मंगल कालिंदी ने बताया कि जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में इंटेक वेल के माध्यम से घरों में पानी की सप्लाई की जाती है, लेकिन गर्मी के दिनों में इंटेक वेल का जल स्तर काफी नीचे चला जाता है, जिससे पानी की सप्लाई कम हो जाती है। उन्होंने कहा कि खरकाई नदी पर वीयर डैम का निर्माण होने से पानी की समस्या से निजात पाया जा सकता है। उन्होंने सरकार से इस परियोजना को जल्द से जल्द लागू करने की मांग की है।