जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने झारखंड विधानसभा के द्वितीय (बजट) सत्र के शून्यकाल के दौरान प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, पटमदा को +2 उज्जवल विद्यालय में उत्क्रमित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय जुगसलाई विधान सभा क्षेत्र के बोड़ाम एवं पटमदा प्रखंडों में एकमात्र बालिका उच्च विद्यालय है, जहां वर्तमान में नौ एवं दस वर्ग तक पढ़ाई होती है। विधायक मंगल कालिंदी ने बताया कि इस विद्यालय में दोनों प्रखंडों के सभी वर्गों की बालिकाएं पढ़ाई करती हैं और भविष्य में छात्राओं की संख्या में वृद्धि की संभावना है। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय में +2 नहीं होने और इस क्षेत्र में अन्य कोई भी +2 बालिका उच्च विद्यालय नहीं होने के कारण अधिकतर छात्राओं को 10वीं के बाद पढ़ाई छोड़नी पड़ती है। विधायक मंगल कालिंदी ने आसन के माध्यम से बालिकाओं के भविष्य के लिए प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय को +2 उज्जवल विद्यालय में उत्क्रमित करने की मांग की।