अवसर, उन्नति एवं लक्ष्य तक पहुंचने के लिए अच्छे लोगों के साथ नेटवर्क होना बेहद जरुरी है। यही कारण है कि कहा भी जाता है कि नेटवर्किंग ही नेटवर्थ होता है। लोगों से जुड़ना केवल स्वयं के लाभ तक सीमित होना उचित नहीं, उनके जीवन में वैल्यू ऐड करना आवश्यक है।नए लोगों से जुड़ना एक कला है। कम्युनिकेशन स्किल,ईमानदारी एवं अपनत्व की भावना जरुरी है एक अच्छा नेटवर्क बनाने के लिए। आज के निबंध का शीर्षक है – " नये लोगों से जुड़े, नई ऊंचाइयों प्राप्त होगी"
जीवन क्या है? जीवन एक सफर की भांति है। इस यात्रा में नए – नए स्थान पर भ्रमण करना, वहां के नए – नए लोगों से मिलना, नए – नए कला, कौशल, भोजन इत्यादि का अनुभव लेना। नए – नए लोगों के साथ जुड़ने से ज्ञान एवं अनुभव में वृद्धि होती है।किसी भी समाज का निर्माण लोगों द्वारा होता है अर्थात लोगों के भागीदारी के बिना समाज का निर्माण संभव नहीं। समाज में मनुष्य जीतता है और हारता भी। कोई भी अकेले व्यक्ति बहुत कुछ नहीं कर सकता है। नए लोगों के साथ जुड़ने से उनके दृष्टिकोण को जानने का अवसर मिलता है। चलिए अब मैं आपको बताऊँगी कि नए – नए लोगों के साथ जुड़ने से क्या – क्या लाभ होता है?
1.विस्तार :ज्ञान, कौशल, एवं अनुभव की उन्नति के लिए नए – नए लोगों से जुड़ना चाहिए अर्थात् सीखने का अवसर मिलता है। प्रत्येक व्यक्ति में प्रतिभा है।प्रत्येक व्यक्ति के अच्छे एवं बुरे अनुभव से हम सीख सकते हैं। अगर हम केवल स्वयं को बेहतर मानकर अन्य लोगों से जुड़ते नहीं है,तब हम सबसे बड़ी गलती कर रहे हैं और सीखने और आगे बढ़ने का अवसर खो रहे हैं।
2. बदलाव : स्वयं तक सीमित रहने से मनुष्य संकुचित हो जाता है अर्थात् उसके विचार, उसके कार्य एवं उसकी आदतें। संकुचित विचार, कार्य एवं आदतों से निकलने का एक सरस माध्यम है : नए – नए लोगों से जुड़ना।
मेरे विचार संकुचित एवं नकारत्मक थे। संकुचित एवं नकारत्मक विचारों को मैं कभी उस नज़रिये से देख नहीं पायी, जैसे मेरे सिर्फ देख पाएं। सर से जुड़ने के बाद मैं उनके दृष्टिकोण को देख पायी। उनके विचारों एवं उनके दृष्टिकोण से प्रेरित होकर मैंने संकुचित एवं नकारत्मक विचारों को आपने जीवन से दूर करने का पूरा प्रयास किया अर्थात् नए लोगों से मिलकर हम चीज़ों को कई दृष्टिकोण से देखना सीखते हैं।
3. आत्मविश्वास, अवसर एवं आत्म –विकास : किसी भी क्षेत्र में उन्नति के लिए प्रभावशाली संचार कौशल की बेहद अनिवार्य भूमिका है। नए – नए लोगों के साथ जुड़ने से एवं उनके साथ बातचीत करने से संचार कौशल की उन्नति होती है। नए – नए लोगों के साथ जुड़ने से उनके संचार कौशल से सीखने का अवसर मिलता है। प्रभावी संचार कौशल से संबंधित अनेक किताबें हैं, और उन किताबों को पढ़ने के साथ, जीवन में लागु करना अत्यंत करना आवश्यक है।प्रभावी संचार कौशल की उन्नति के लिए लोगों से बातचीत करने से उन्नति संभव है। संकोच और झिझक कम होती है एवं आत्मविश्वास बढ़ता है।
नए – नए लोगों के साथ जुड़ने से अनेक लाभ है।व्यक्तिगत एवं व्यवसाय के साथ करियर ग्रोथ भी होता है।अच्छे एवं प्रभावशाली लोगों के साथ नेटवर्क बनाने से, प्रोफेशनल कनेक्शन बनेंगे अर्थात् जिससे करियर में आगे बढ़ने का सुअवसर मिलता है।यह कहना गलत नहीं होगा कि लोगों से जुड़ना आत्म –विकास का मार्ग भी है।
4. टीमवर्क एवं समाधान:कोई भी शिक्षण संस्थान हो (विद्यालय, महाविद्यालय और विश्व विद्यालय) और कोई कार्य स्थल हो ( ऑफिस, बिज़नेस, जॉब) ऐसे स्थानों पर मिलजुलकर कार्य करने से सहयोग, तालमेल एवं सामूहिक नेतृत्व के गुण विकसित होते हैं।
टीम में कार्य करने से टीम के मेंबर्स एक – साथ मिलकर समस्याओं का समाधान ढूढ़ते, क्योंकि विभिन्न लोगों के समाधान खोजने के तरीके अलग – अलग होते हैं। नयी – नयी रणनीतियों एक – साथ मिलकर तैयार करते हैं।
5. मुक्ति :जीवन में अच्छे एवं बुरे लोग आयेंगे। प्रत्येक व्यक्ति से हमें सीखना चाहिए। ऐसे भी कई लोग से जुड़ते हैं, जिससे सकारात्मक ऊर्जा एवं सकारात्मक शक्ति मिलता है। जिसके वजह से जीवन में मौजूद नेगेटिविटी दूर हो जाती है और जीवन में, सुख एवं शांति मिलता है।
अब आप जान चुके होंगे कि नए – नए लोगों से जुड़ने के अनगिनत लाभ है।अगर आपको नए – नए लोगों से मिलने से भय लगता है, तब भय से डरकर पीछे न हटे और बार – बार कोशिश करें, जिससे जरूर भय भी दूर हो जायगा।
आशा करती हूं कि यह निबंध आपको अच्छा लगा होगा।
धन्यवाद
काजल साह
|